“सर्व मंगल हो, सर्व शुभ हो, सर्व शांति हो”🙏
जीवन का अटूट सत्य!
प्रार्थना औरों के लिए अगर पहले करते हैं, खुद के लिए तो कृपा बरस ही जाएगी 🙏
जय श्री ठाकुरजी 🙏
मेरा शुभ हो तो औरों के लिए पहले शुभ चाहो
मेरा मंगल हो से पहले और सभी के लिए मंगल प्रार्थना करें
शांति चाहते हैं अपने जीवन में, तो विश्व में सभी प्राणी के लिए शांति की प्रार्थना करें 🙏
सर्व स्वस्थ हो, सर्व सुरक्षित हो, सर्व सुखी हो, सर्व सम्पन्न हो, सर्व संस्कारी हो, सर्व सशक्त हो
सब का भला हो, सब को लाभ हो
Comentarios